करम खोटे तो ईश्वर के भजन गाने से क्या होगा ।
किया परहेज न कुछ भी दवा खाने से क्या होगा ।करम खोटे तो ईश्वर के . . . . . . . . ( १ ) )
समय पर एक ही ठोकर बदल देती है जीवन को .
जो ठोकर से भी न समझे तो समझाने से क्या होगा ।
करम खोटे तो ईश्वर के . . . . . . . . ( २ )
समय बीता हुआ हरगिज कभी न हाथ आएगा ,
लिया चुग खेत चिड़ियों ने तो पछताने से क्या होगा ।
करम खोटे तो ईश्वर के . . . . . . . . ( ३ )
मुसीबत तो टले मर्दानगी के ही थपेडों से ,
मुकद्दर पर भरोसा कर के सो जाने से क्या होगा ।
करम खोटे तो ईश्वर के . . . . . . . . ( ४ )
तू खाली हाथ आया है व खाली हाथ जाएगा ,
' पथिक ' मालिक करोडों का भी कहलाने से क्या होगा ।
करम खोटे तो ईश्वर के . . . . . . . . ( ५ )
0 टिप्पणियाँ