प्रभु तेरा ओम नाम सबका सहारा है.. Lyrics Bhajan । लिखा हुआ भजन। कंचन कुमार । आर्य समाज वैदिक भजन - कंचन कुमार Lyrics

Singer | कंचन कुमार |
Music | राजेश राही |
लिखित भजन
प्रभु तेरा ओम् नाम सब का सहारा है
सारे ब्रह्माण्ड का जीवन आधारा है
तू है सुखों का दाता , तू ही भवसागर त्राता
भक्तों को पार लगाता मन का उजियारा है
प्रभु तेरा ओम् नाम सबका सहारा है ।
जग को रचाने वाला , बिगड़ी बनाने वाला
दु : खड़े मिटाने वाला , सखा तू हमारा है
प्रभु तेरा ओम् नाम सबका सहारा है ।
कण - कण में तू है समाया , तेरी है सब में छाया .
किसी ने न भेद पाया , कैसा ये नजारा है ।
प्रभु तेरा ओम् नाम सबका सहारा है ।
सुखमय संसार बनाया वेदों का है ज्ञान कराया
तेरे ही द्वार मैं आया प्रीतम प्रभु प्यारा है ।
प्रभु तेरा ओम् नाम सबका सहारा है ।
सारे ब्रह्माण्ड का जीवन आधारा है
तू है सुखों का दाता , तू ही भवसागर त्राता
भक्तों को पार लगाता मन का उजियारा है
प्रभु तेरा ओम् नाम सबका सहारा है ।
जग को रचाने वाला , बिगड़ी बनाने वाला
दु : खड़े मिटाने वाला , सखा तू हमारा है
प्रभु तेरा ओम् नाम सबका सहारा है ।
कण - कण में तू है समाया , तेरी है सब में छाया .
किसी ने न भेद पाया , कैसा ये नजारा है ।
प्रभु तेरा ओम् नाम सबका सहारा है ।
सुखमय संसार बनाया वेदों का है ज्ञान कराया
तेरे ही द्वार मैं आया प्रीतम प्रभु प्यारा है ।
प्रभु तेरा ओम् नाम सबका सहारा है ।
1 टिप्पणियाँ
ॐ जय श्री राम जय श्री बाला जी
जवाब देंहटाएं