प्रभु तुम अणु से भी सूक्ष्म हो...Lyrics/लिखित भजन। दिनेश पथिक भजन । आर्य समाज वैदिक भजन - दिनेश पथिक जी Lyrics

Singer | दिनेश पथिक जी |
Song Writer | सत्यपाल पथिक जी |
लिखित भजन
तर्ज़ :- न किसी की आँख का नूर हूँ न किसी के दिल...
सब से बड़ा तेरा नाम है जगनाथ हो जगपाल हो
प्रभु तुम अणु से भी . . . . . . . . . . . १
तुम साधकों की हो साधना , या उपासकों की उपासना
किसी भक्त की मृदु भावना या किसी कवि का ख़याल हो ।
प्रभु तुम अणु से भी . . . . . . . . . . . २
मिले सूर्य को तेरी रौशनी , खिले चाँद में तेरी चाँदनी ।
सब पर दया तेरी पावनी , प्रभु तुम तो दीन दयाल हो ।
प्रभु तुम अणु से भी . . . . . . . . . . . ३
तुझ पर किसी का न ज़ोर है , तेरा राज्य ही सभी ओर है ।
तेरे हाथ सब की ही डोर है तुम्हीं ज़िन्दगी तुम्हीं काल हो ।
प्रभु तुम अणु से भी . . . . . . . . . . . ४
जो ख़तम न हो वह किताब हो , बेशुमार हो बेहिसाब हो ।
जिसका कहीं न जवाब हो उलझा हुआ वह सवाल हो ।
प्रभु तुम अणु से भी . . . . . . . . . . . ५
कोई नर तुझे न रिझा सका , तेरा पार कोई न पा सका ।
न ' पथिक ' वह गीत ही गा सका जिस में तेरा सुरताल हो ।
प्रभु तुम अणु से भी . . . . . . . . . . . ६
प्रभु तुम अणु से भी सूक्ष्म हो
प्रभु तुम गगन से विशाल
मैं मिसाल दूँ तुम्हें कौन सी
दुनियाँ में तुम बेमिसाल
प्रभु तुम अणु से भी . . . . . . . . . . .
हर दिल में तेरा धाम है , और न्याय ही तेरा काम हैसब से बड़ा तेरा नाम है जगनाथ हो जगपाल हो
प्रभु तुम अणु से भी . . . . . . . . . . . १
तुम साधकों की हो साधना , या उपासकों की उपासना
किसी भक्त की मृदु भावना या किसी कवि का ख़याल हो ।
प्रभु तुम अणु से भी . . . . . . . . . . . २
मिले सूर्य को तेरी रौशनी , खिले चाँद में तेरी चाँदनी ।
सब पर दया तेरी पावनी , प्रभु तुम तो दीन दयाल हो ।
प्रभु तुम अणु से भी . . . . . . . . . . . ३
तुझ पर किसी का न ज़ोर है , तेरा राज्य ही सभी ओर है ।
तेरे हाथ सब की ही डोर है तुम्हीं ज़िन्दगी तुम्हीं काल हो ।
प्रभु तुम अणु से भी . . . . . . . . . . . ४
जो ख़तम न हो वह किताब हो , बेशुमार हो बेहिसाब हो ।
जिसका कहीं न जवाब हो उलझा हुआ वह सवाल हो ।
प्रभु तुम अणु से भी . . . . . . . . . . . ५
कोई नर तुझे न रिझा सका , तेरा पार कोई न पा सका ।
न ' पथिक ' वह गीत ही गा सका जिस में तेरा सुरताल हो ।
प्रभु तुम अणु से भी . . . . . . . . . . . ६
1 टिप्पणियाँ
Nice Bhajans Ati sunder
जवाब देंहटाएं