मन भी ये गाये तेरे लिए । Man Bhi Ye Gaaye Tere Liye ... Lyrics/लिखित भजन। आर्य समाज वैदिक भजन
Lyrics/लिखित
मन भी ये गाये तेरे लिए, तन भी उठा है तेरे लिए।
जागूँ मैं सोऊँ तेरे लिए, पल पल में सोचूँ तेरे लिए।।
१.
साधना की राह पर साथ तेरा छूटे न।
साँसों की डोरी पकड़के मुझे बिठा ले तू अपनी गोद में।।
मन भी ये गाये.....
२.
प्रार्थना में तू समाजा, दिल को दिलासा दे के जा।
आहत ये जीवन तेरे लिए, कहता हूँ मैं आज दिल खोलके।।
मन भी ये गाये.....
३.
थोड़ी सी करुणा तो करदो प्रभु आसरा है बस तेरा।
जीवन्त गीत गाउँ मैं अन्तिम पुकार सुन ले जरा।।
मन भी ये गाये तेरे लिए, तन भी उठा है तेरे लिए।
जागूँ मैं सोऊँ तेरे लिए, पल पल में सोचूँ तेरे लिए।।
1 टिप्पणियाँ
कृपया देने मुझे इसका कराओके लिरिक्स म्यूजिक भेजें आपका यह बजे मुझे बहुत पसंद है
जवाब देंहटाएं